Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 10 अगस्त (हि.स.)। कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल और कर्मा गांव में इन दिनों एक जंगली बंदर ने 24 से भी ज्यादा ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया है। इससे पूरे इलाके में डर का माहौल है। सभी घायल लोग चतरा और इटखोरी में अपना इलाज करा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बंदर जंगल से भटककर गांव में आ गया है और राह चलते ग्रामीणों को अचानक काटकर घायल कर दे रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद यह तुरंत पेड़ों पर चढ़ जाता है या कभी-कभी घरों के सामने खड़े ट्रैक्टर पर भी बैठ जाता है। बंदर के इस आतंक से ग्रामीण बुरी तरह डरे और सहमे हुए हैं। आलम यह है कि शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। आज इस बंदर के हमले में कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें यशोदा देवी, सुषमा देवी, शब्या देवी, रानी कुमारी, पल्लवी कुमारी, विजय भुइंया की बेटी और रघु प्रजापति की पत्नी जैसे नाम शामिल हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी