साइबर पुलिस ने गुम 201 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे
उरई, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में साइबर थाना पुलिस ने गुम और चोरी हुए 201 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की हैं, जिनकी कुल कीमत 40 लाख रुपये से अधिक है। इन मोबाइल फोन को पुलिस लाइन उरई में रविवार काे आयोजित एक कार्यक्रम में
उपभोक्ता को वापस मिले फोन


उरई, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में साइबर थाना पुलिस ने गुम और चोरी हुए 201 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की हैं, जिनकी कुल कीमत 40 लाख रुपये से अधिक है। इन मोबाइल फोन को पुलिस लाइन उरई में रविवार काे आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. दुर्गेश कुमार ने उनके असली स्वामियाें काे सौंप दिए।

एसपी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस की टीम ने विभिन्न मामलों की जांच के दौरान इन मोबाइल फोनों को ट्रैक करके बरामद किया। चोरी या गुम हुए ये माेबाइल विभिन्न राज्यों में बेचे जा रहे थे, लेकिन साइबर पुलिस की निगरानी और तकनीकी जांच के बाद इन्हें ढूंढ निकाला गया। आज उन बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए। इस दौरान एसपी ने कहा कि साइबर अपराधों पर नियंत्रण और पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। हमारी टीम लगातार ऐसे मामलों पर काम कर रही है ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

मोबाइल फोन वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस की सराहना की। कई लोगों ने बताया कि उनके फोन में महत्वपूर्ण डेटा और दस्तावेज थे, जिन्हें वापस पाकर वे राहत महसूस कर रहे हैं। एक पीड़ित ने कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरा फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस ने मेरा विश्वास बढ़ाया है।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा