रक्षाबंधन में ननिहाल आए मासूम बच्चे का शव नहर में मिला
उरई, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार काे उरई काेतवाली इलाके से एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा लापता हाे गया था। रविवार की सुबह बच्चे का शव नहर में मिला। बच्चे का शव मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। उरई कोतव
मासूम


उरई, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार काे उरई काेतवाली इलाके से एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा लापता

हाे गया था। रविवार की सुबह बच्चे का शव नहर में मिला। बच्चे का शव मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।

उरई कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि गढ़र गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर सतेन्द्र कुमार का बेटा आरुष (5) अपनी मां और

परिजनाें के साथ ननिहाल आया था। ननिहाल में सुबह घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक वह गायब हो गया। परिवार ने पहले आसपास तलाश की, लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने रात भर बच्चे की तलाश की,

लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब परिजन और ग्रामीण बच्चे काे खाेज रहे थे, तभी गांव के पास से गुजर रही नहर में बच्चे का शव उतरात देखा गया। नहर में मिला शव लापता बच्चे का था।

कोतवाल ने बताया कि शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चा नहर तक कैसे पहुंचा। पुलिस संभावित सुरागों की जांच कर रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह दुर्घटना तो नहीं या किसी की साजिश ताे नहीं। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा