Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 10 अगस्त (हि.स.)।पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत कारी कोसी धार पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया।
विधायक खेमका ने कहा कि इस पुल के बन जाने से आसपास के चार-पांच पंचायतों के लोगों का सीधा आवागमन आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक अंतर्गत दो और पुलों का शिलान्यास जल्द किया जाएगा—पहला कवैया और लालगंज के बीच विक्रम पट्टी नदी पर 35 करोड़ की लागत से, तथा दूसरा महाराजपुर पंचायत के पेपर जोड़ी धार पर 19 करोड़ की लागत से। इन पुलों के निर्माण से हरदा, कवैया, लालगंज और महाराजपुर से डगरुआ प्रखंड सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे, जिससे लोगों की आवाजाही सुगम होगी।
शिलान्यास समारोह में भाजपा नेता मनोज गोश्वामी, मंगल पोद्दार, ज्योतिष ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह