राहुल गांधी की पत्रकारवार्ता में द‍िए गए साक्ष्‍य गंभीर, चुनाव आयोग दे जवाब : कांग्रेस
कांग्रेस 11 अगस्‍त को कांग्रेसजनों, बुद्धिजीवियों तथा मीडिया को द‍िखाएगी राहुल गांधी की सात अगस्त की पत्रकारवार्ता की रिकार्डिंग
राहुल गांधी के पत्रकारवार्ता की रिकार्डिंग को देखते कांग्रेस नेता


रायपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों द्वारा चुनावी गड़बड़ियों को लेकर की गई नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्रकारवार्ता की रिकार्डिंग को आज रव‍िवार को एक बार फिर से देखा गया। नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए तथ्यों को तार्किक और गंभीर बताते हुए कहा कि इससे साफ हो रहा है कि देश की चुनाव प्रणाली में गड़बड़ियां की जा रही है। चुनाव आयोग को इसका जवाब देश की जनता को देना चाहिए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के पत्रकारवार्ता की रिकार्डिंग फिर से दिखाई गई। अगले चरण में 11 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में भी कांग्रेसजनों एवं बुद्धिजीवियों तथा मीडिया के समक्ष राहुल गांधी की सात अगस्त की पत्रकारवार्ता की रिकार्डिंग दिखाई जाएगी।

कांग्रेस की मांग है कि चुनाव आयोग यदि अपनी निष्पक्षता को प्रमाणित करना और अपनी विश्वसनीयता को पुनःस्थापित करना चाहता है, तो उसे पहले मशीन-पठनीय मतदाता डेटा तत्काल सार्वजनिक करना चाहिए और चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इसके साथ ही राहुल गांधी के उठाये सवालों का साथ ही चुनाव आयोग जवाब दे।

आज के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व सांसद छाया वर्मा, महामंत्री सकलेन कामदार, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महेंद्र छाबड़ा, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो वर्मा, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. अजय साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल