दो हफ्ते से लापता युवक का खेत में मिला कंकाल
बिजनौर,10 अगस्त (हि.स.) | थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव मालपुरा से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुए बाइक मैकेनिक का कंकाल जंगल में पड़ा मिला। मृतक की कपड़ों तथा मोबाइल से पहचान हुई | शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आ
मृतक जितेंद्र का फाइल फोटो


बिजनौर,10 अगस्त (हि.स.) | थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव मालपुरा से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुए बाइक मैकेनिक का कंकाल जंगल में पड़ा मिला। मृतक की कपड़ों तथा मोबाइल से पहचान हुई | शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है |

मालूम हो कि 28 जुलाई को गांव मलपुरा निवासी रमेश सैनी का 22 वर्ष से पुत्र जितेंद्र संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया था। जितेंद्र नहटौर थाना क्षेत्र के गांव मीमला मुस्तफाबाद में बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता था | 29 जुलाई को थाना हल्दौर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गांव मलपुरा एवं पावटी के जंगलों में तीन दिनों तक युवक की तलाश के लिए कांबिंग की पर कोई पता नहीं चला |आज रविवार को मलपुरा निवासी महिलाएं अपने खेत में ईख का पत्ता लिए लेने गई तब उनकी नजर मेड़ के पास पेड़ के नीचे पड़े कंकाल पर गई। इसके बारे में गांव में जानकारी दी गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की खोपड़ी अलग पड़ी हुई थी जबकि शरीर पर फटे हुए कपड़े थे | मौके पर पैजनिया चौकी पुलिस ने हल्दौर थाना प्रभारी राजेश कुमार बैंसला को जानकारी दी जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक जितेंद्र दो भाइयों व दो बहनों में छोटा था |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र