Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। धाकड़ समाज बस्तर संभाग की बैठके रविवार को अडावाल में आहुत की गई। इस
दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ भगवान धरनीधर जयंती
हलधर दाऊ बालारामजी की जयंती धाकड़ समाज के द्वारा मनाया जायेगा। धाकड समाज का क्षेत्रीय बैठक दयानिधि धाकड की अध्यक्षता में हुई, जिसमें क्षेत्र अध्यक्ष मनीष ठाकुर, उपाध्यक्ष लौहसिंह ठाकुर, सचिव नवीन ठाकुर, सहसचिव पिकेश्वर ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष डुमर सिंह ठाकुर, डिकेश सिंह धाकड को बनाया गया। इसी प्रकार
महिला प्रकोष्ठ में वबिलासिबाई धाकड सचिव कुंतिबाई धाकड को
सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में संभागीय अध्यक्ष तरुण सिह धाकड, संभागीय उपाध्यक्ष जोगेश्वर सिंह धाकड, संरक्षक दयाराम धाकड, संभागीय सचिव सुरेन्द्र सिंह धाकड, जिला सचिव
नरसिंह धाकड, भानपुरी क्षेत्र अध्यक्ष जयकुमार धाकड, कुदालगांव क्षेत्र अध्यक्ष बलिराम धाकड, उपाध्यक्ष तारा सिंह धाकड सहित आड़ावाल क्षेत्र के धाकड समाजिक गण उपस्थित थे। आड़ावाल क्षेत्र के द्वारा में आगामी 14 अगस्त को धाकड़ समाज के द्वारा भगवान धरनीधर जयंती हलधर दाऊ बालारामजी की
जयंती मनाने का संकल्प लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे