Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता विकास सिंह ने रविवार को झारखंड सरकार से मांग की है कि मानगो में निर्माणाधीन फ्लाईओवर (ऊपरी पुल) का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया जाए। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया है।
विकास सिंह ने बताया कि अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस प्रत्येक वर्ष 11 अगस्त को देशभर में मनाया जाता है। 19 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले खुदीराम बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम उम्र के शहीदों में से एक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड के गठन के बाद से ही मानगो गोलचक्कर में राज्य सरकार द्वारा अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा स्थापित की गई है। बीते 25 वर्षों में जब भी डिमना रोड का चौड़ीकरण या सुंदरीकरण कार्य हुआ है, प्रतिमा को अस्थायी रूप से हटाकर मानगो नगर निगम द्वारा बंगभाषी समाज के लोगों की देखरेख में सौंपा गया है।
विकास सिंह ने बताया कि वर्तमान में मानगो में जो फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, वह खुदीराम बोस की प्रतिमा स्थल के ठीक ऊपर से गुजर रहा है। इसलिए यह उचित होगा कि नव-निर्मित फ्लाईओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रख सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक