रायपुर रेलवे स्‍टेशन में सफाई कर्मियों को कपड़े की थैली वितर‍ित
रायपुर, 10 अगस्‍त (हि.स.)। रायपुर रेलवे स्टेशन में रव‍िवार को स्वच्छता अभियान के तहत कपड़े की थैली वितरण की गई। इस दौरान शुभांगी आपटे ने प्‍लाास्टिक के थैले की उपयोग नहीं करने की अपील की। रायपुर स्टेशन के सहायक एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता के विषय
शुभांगी आपटे के द्वारा कपड़े की थैली रायपुर स्टेशन के सहायक एवं सफाई कर्मियों को वितरण की गई


रायपुर, 10 अगस्‍त (हि.स.)। रायपुर रेलवे स्टेशन में रव‍िवार को स्वच्छता अभियान के तहत कपड़े की थैली वितरण की गई। इस दौरान शुभांगी आपटे ने प्‍लाास्टिक के थैले की उपयोग नहीं करने की अपील की। रायपुर स्टेशन के सहायक एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक तथा सभी विभागों के निरीक्षक उपस्थित रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर