मुख्यमंत्री ने किया शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन
-मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की कई घोषणाएं भुवनेश्वर, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज कोरापुट स्थित शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 280 करोड़ रुपये की लागत से बने 650 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर प
मुख्यमंत्री ने किया शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन


-मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की कई घोषणाएं

भुवनेश्वर, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज कोरापुट स्थित शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 280 करोड़ रुपये की लागत से बने 650 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि जयपुर ब्रह्मपुर भुवनेश्वर आर्थिक कॉरिडोर का 6 लेन वाला मार्ग बहुत जल्द बनाया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आवश्यक सभी रिक्त स्वास्थ्य सेवा पदों को भरा जाएगा।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरापुटवासियों को इलाज के लिए अब दूरदराज़ शहरों में जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा, इसके लिए हमारी सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है। इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से कोरापुट सहित मलकानगिरि, नबरंगपुर, रायगढ़ा जिले और पड़ोसी आंध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लोग भी लाभान्वित होंगे। इस नए अस्पताल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार के आने के बाद से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में वर्षों से खाली पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और जल्द ही चार और जिलों – ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, भद्रक और नबरंगपुर – में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

यह शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों के लिए बहुविध चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीटी स्कैन, डायलिसिस, मैमोग्राफी जैसी अत्याधुनिक रोग निदान जांचों की व्यवस्था भी की जा रही है। गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए स्वतंत्र ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इस अस्पताल से सटे लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में कैंसर उपचार अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए हमारी सरकार ने लगभग 41 करोड़ 15 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है, ऐसा उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की है। वर्तमान में राज्यवासियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य और गोपबंधु जन आरोग्य योजना संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इसके माध्यम से हमारे राज्य के 3 करोड़ 46 लाख, अर्थात 80 प्रतिशत लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक इन दोनों योजनाओं के तहत राज्य के लगभग 3 लाख 91 हजार हिताधिकारियों के लिए 900 करोड़ रुपये की चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है। इसी प्रकार, अमीर-गरीब सभी में से 70 वर्ष से ऊपर के 8,644 हिताधिकारियों को आयुष्मान बयोवंदना योजना के तहत 35 करोड़ 60 लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है ।

कार्यक्रम में मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक, लक्ष्मीपुर विधायक पवित्र सावंता, कोटपाड़ विधायक रूपु भत्रा, जिलाधिकारी मनोज सत्यवान महाजन प्रमुख रूप से मंचासीन थे। समारोह में औपचारिक स्वागत भाषण कोरापुट विधायक रघुराम माछ ने दिया, जबकि जयपुर विधायक ताराप्रसाद बाहीनीपति ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो