Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। उलीडीह थाना क्षेत्र में 8 अगस्त को स्वर्णरेखा नदी से बरामद 16 वर्षीय छात्रा मीनाक्षी की लाश ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। काशीडीह हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी 7 अगस्त की सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। अगले दिन नदी में एक अज्ञात लड़की का शव मिला, जिसकी पहचान 9 अगस्त की शाम परिजनों ने मीनाक्षी के रूप में की। इस मामले में मृतका के पिता संतोष कुमार पांडेय ने गोलमुरी के केबुल टाउन निवासी आदर्श और सीतारामडेरा शिव मंदिर के पास रहने वाले विक्की पर हत्या और शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए रविवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि हत्या के बाद आरोपी मीनाक्षी का स्कूल बैग और मोबाइल भी लेकर फरार हो गए, जो अब तक बरामद नहीं हुए हैं।
परिजनों का आरोप है कि बेटी के लापता होने की सूचना समय पर देने के बावजूद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई, जिसके कारण यह दर्दनाक घटना घटी। इधर, पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक