Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा और दिरीबुरु पंचायत में रविवार शाम को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद गीता कोड़ा के दिशा निर्देशन और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य शंभू हाजरा की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली।
इस दौरान बड़ाजामदा के विभिन्न गली मोहल्ले में पदयात्रा निकाल तिरंगा याद हर घर में लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत विभिन्न टोला एवं मोहल्ला तथा गांव में बाइक रैली निकाल तिरंगा यात्रा हर घर में लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य शंभू हाजरा ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाना है।
चौक चौराहे पर लगे देशभक्तो के प्रतिमाओं की साफ़ सफ़ाई करें और हर घर में तिरंगा लगाएं। तिरंगा यात्रा देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए भी आयोजित की जानी हैं। वहीं सोमवार को किरीबुरू में एवं मंगलवार को गुवा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान इस मौके पर शंभू हाजरा, अजीत सिंह, कैलाश दास, उत्तम गोच्छाईत, मदन गुप्ता, प्रफुल्लों महाकुड़, सुकेश सिंह, राजा तिर्की, विनोद कुमार साहू, मनीष गुप्ता, जितेन गुप्ता,नसीब खान, मनोज सुल्तानिया सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक