पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत जागरूकता व पंजीयन शिविर 11 अगस्त को कोंडागांव में
कोंडागांव, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आम नागरिकों को योजना के लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से 11 अगस्त को कोंडागांव में विशेष जागरूकता एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विकास नगर स्थित सामुदायिक भ
पीएम सूर्य घर योजना


कोंडागांव, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आम नागरिकों को योजना के लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से 11 अगस्त को कोंडागांव में विशेष जागरूकता एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विकास नगर स्थित सामुदायिक भवन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

शिविर में प्रतिभागियों को योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, तकनीकी पहलुओं तथा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु मिलने वाली ऋण सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो उपस्थित नागरिकों की शंकाओं का समाधान करेंगे एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह योजना खासकर उन परिवारों के लिए लाभकारी है, जो अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर निःशुल्क बिजली का लाभ लेना चाहते हैं। साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा की बचत को भी बढ़ावा मिलेगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे