बलौदाबाजार : स्वामी आत्मानंद इंग्‍लिश मीडियम स्‍कूल में संविदा भर्ती के ल‍िए दस्तावेज सत्यापन तीन सितम्बर से
बलौदाबाजार, 10 अगस्‍त (हि.स.)। बलौदाबाजार जिले में संचालित 16 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) में रिक्त 88 पदों पर संविदा भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित समस्त विषयों एवं पदों के अभ्यर्थियों के लिए दस्ता
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय


बलौदाबाजार, 10 अगस्‍त (हि.स.)। बलौदाबाजार जिले में संचालित 16 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) में रिक्त 88 पदों पर संविदा भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित समस्त विषयों एवं पदों के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु 3, 4 एवं 5 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर बलौदाबाजार में निर्धारित किया गया है। सत्यापन हेतु अभ्यर्थी क़ो मूल दस्तावेज के साथ आवेदित प्रत्येक पद के लिए समस्त दस्तावेजों का एक सेट छायाप्रति स्व हस्ताक्षरित साथ लेकर आना होगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर