भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र सामान्य कार्यालय में हुई आगजनी
बीजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र सामान्य कार्यालय में आगजनी की घटना रविवार को उस समय हुई जब कार्यालय बंद था और सभी कर्मचारी अवकाश पर थे। इस आगजनी में रेंज कार्यालय में रखे दस्तावेज जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। वहीं जलने से बच गए
भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र  कार्यालय में हुई आगजनी


बीजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र सामान्य कार्यालय में आगजनी की घटना रविवार को उस समय हुई जब कार्यालय बंद था और सभी कर्मचारी अवकाश पर थे। इस आगजनी में रेंज कार्यालय में रखे दस्तावेज जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। वहीं जलने से बच गए समानों को सुरक्षित जगह पर रख दिया गया है । आगजनी की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी दीनानाथ ने कहा कि आगजनी में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। हालांकि स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं में अक्सर संवेदनशील रिकॉर्ड भी नष्ट हो सकते हैं, इसलिए पूरी पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए। घटना के सही कारणों की जांच बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे