Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 10 अगस्त(हि.स.)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार अंतर्गत चलाये जा रहे 06 प्रकार के पेंशन योजना से लाभान्वित सभी पेंशनधारियों की पेंशन जून माह से ही 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा रविवार को पटना से जुलाई माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में सीधे अंतरित की गई।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, सभी नगर क्षेत्र एवं पंचायत स्तर पर कुल 1474 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन सभी स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में कुल 1,21,689 पेंशधारियों ने भाग लिया।
सम्पूर्ण अररिया जिले में वृहत पैमाने पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों ने भाग लिया तथा मुख्यमंत्री द्वारा होने वाले राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी, लैपटॉप, मोबाईल के माध्यम से जुड़कर देखा और सुना।
जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित परमान सभागार लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शंभू कुमार रजक, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा दिलीप कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी गण एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित थे।
पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे 06 प्रकार के पेंशन योजनाओं के सभी पेंशनधारियों को पेंशन राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह किया गया है।
इस क्रम मे मुख्यमंत्री के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दूसरी बार बढ़ी हुई राशि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में सीधे अंतरित की गई है।
उन्होंने सभी पेंशनधारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आशा करता हूँ कि पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि ससमय प्राप्त होने से आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर