साइबर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर फतेहाबाद से युवक से लाखों की ठगी
फतेहाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। साइबर ठगों ने फतेहाबाद के एक युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे 10 लाख रुपये से अधिक रुपये हड़प लिए। पीडि़त को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद मे
साइबर थाना फतेहाबाद


फतेहाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। साइबर ठगों ने फतेहाबाद के एक युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे 10 लाख रुपये से अधिक रुपये हड़प लिए। पीडि़त को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद में रविवार को धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में मातूराम कालोनी फतेहाबाद निवासी राजकुमार ने कहा है कि उसके टेलीग्राम अकाऊंट पर एक मैसेज आया जिसमें कहा गया कि उनकी कम्पनी ऑनलाइन टास्क का काम देती है। इसके बाद उक्त युवती ने उसकी आईडी जनरेट कर दी और उसे एक लिंक भेजा व कहा कि लिंक को ओपन करके उसे लाइक करना है। राजकुमार ने कहा कि इसके बाद उसने लिंक ओपन करके उस पर लाइक कर दिया। इसके बाद उसके बैंक खाते में 200 रुपये प्राप्त हुए। इसके बाद से टेलीग्राम में जोड़ दिया। उन्होंने उसे टास्क के नाम पर एक यूपीआई आईडी बैंक खाते में 1010 रुपये डलवा दिए। इसके बाद उसे एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करे उसके लाइक किया तो उसके बैंक खाते में 1513 रुपये आ गए। इस कारण उसे पूरा विश्वास हो गया। राजकुमार ने कहा कि इसके बाद उनके बताए अनुसार उसने 15020 रुपये ट्रांसफर किए तो उसके आईडी में 19526 रुपये दिखाने लगा। जब वह पैसे विड्रा करने लगा तो नहीं हुए। इसके बाद उसे पैसे विड्रा करने क ेनाम पर 38540 रुपये डालने को कहा गया जोकि उसने 3 अगस्त को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे कहा गया कि क्रेडिट लिमिट कम है और उसे 1,17,912 रुपये देने पड़ेंगे तभी पैसे विड्रा हो पाएंगे। इसके बाद उसने यह राशि भी भेज दी। इसके बाद उससे टेक्स के नाम पर 2,56,804 रुपये मांगे। बातों में आकर उसने यह राशि भी भेज दी। इसके बाद क्रेडिट स्कोर 100 करने के नाम, जीएसटी के नाम पर पैसे मांगे तो उसने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का पता चला। इसके बाद उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार साइबर ठगों ने उससे कुल 10 लाख 48 हजार 276 रुपये हड़प लिए हैं। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा