नाहन में 6 व 11 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन
नाहन में 6 व 11 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन


नाहन, 01 अगस्त (हि.स.)। जिला रोजगार कार्यालय, नाहन द्वारा आगामी 6 और 11 अगस्त को दो दिवसीय रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि 6 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले पहले शिविर में मैसर्ज सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लि., गांव गंगुवाला, पांवटा साहिब के लिए कुल 70 पद भरे जाएंगे। इनमें ऑपरेटर के 65 पद और ऑफिसर/सीनियर ऑफिसर के 5 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 23 से 35 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डी. फार्मा, बी. फार्मा, एम. फार्मा या एम.एससी निर्धारित की गई है। आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में 3 से 8 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।

दूसरा रोजगार शिविर 11 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा जिसमें मैसर्ज हिमाचल तारपीन प्रोडक्ट्स प्रा. लि., गांव मेन थापल, तहसील नाहन द्वारा बॉयलर अटेंडेंट के 3, प्रोडक्शन के 5, इलेक्ट्रीशियन के 2, क्यूए के 6 और क्यूसी केमिस्ट के 12 पद, कुल मिलाकर 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बीएससी, एमएससी व आईटीआई निर्धारित की गई है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में उपस्थित हों और अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र अवश्य लाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर