कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूलों के बारे में नहीं दिया कोई भी बयान : उपनिदेशक
कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूलों के बारे में नहीं दिया कोई भी बयान : उपनिदेशक


हमीरपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने जिला हमीरपुर में 20 से कम विद्यार्थी संख्या वाले प्राइमरी और मिडल स्कूलों के संबंध में बीते दिनों प्रिंट मीडिया में प्रकाशित एक समाचार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इन स्कूलों को बंद या मर्ज करने के बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया है। उपनिदेशक ने इस तरह के बयान का पूर्ण रूप से खंडन किया है। कमल किशोर भारती ने बताया कि उन्होंने इन स्कूलों के भविष्य को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा