नाहन चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस
नाहन चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस


नाहन, 01 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर के बाबा बनवारी दास पवेलियन नाहन चौगान में 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज हुई बैठक के दौरान दी।

उपायुक्त ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे तथा हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर, भव्य परेड का निरीक्षण व आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर