मंडी नगर निगम को आपदा से निपटने के लिए मिले 2 करोड़, कांग्रेसियों व विधायक में श्रेय लेने की लगी होड़
मंडी नगर निगम को आपदा से निपटने के लिए मिले 2 करोड़, कांग्रेसियों व विधायक में श्रेय लेने की लगी होड़


मंडी, 01 अगस्त (हि.स.)। उन्नतीस जुलाई की आधी रात को मंडी में बादल फटने से हुई तबाही से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ रूपए जारी किए हैं। मंडी शहर में ही इस आपदा ने करोड़ों की संपति का नुकसान किया है। सैंकड़ों मकान खतरे में हैं, गंधर्व जंगल से टूटे कहर का मलबा पत्थर लोगों के घरों व आसपास जमा हैं। पांच दिन बीत जाने पर भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। अभी भी कई परिवार दूसरों या फिर राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं। हालांकि हालात सामान्य करने के लिए मंडी को कई करोड़ की जरूरत है मगर दो करोड़ नगर निगम को मिल जाने से कम से कम मलबा हटाने, रास्ते बहाल करने, बिजली पानी की फौरी व्यवस्था करने में मदद मिलेगी। अब जैसे ही नगर निगम को दो करोड़ जारी करने की अधिसूचना जारी हुई तो इसका श्रेय लेने की भी होड़ लग गई।

दो दिन पहले नगर निगम के पार्षदगण राजेंद्र मोहन, योग राज व अलकनंदा हांडा व कांग्रेस नेता अनिल सेन का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला तथा मदद का आग्रह किया था। इन पार्षदों ने तत्काल इसे अपनी उपलब्धि बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच स्थानीय भाजपा विधायक अनिल शर्मा जो अक्सर यह दावा करते हैं कि मुख्यमंत्री उनके कहने से मंडी को कुछ भी दे देेते हैं, ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी करके दावा किया कि उन्हाेंने मुख्यमंत्री से मदद की मांग की थी जो पूरी हो गई और इसके लिए उनका आभार। अभी यह चल ही रहा था कि एक दिन पहले मंडी दौरे पर आए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य का भी सोशल मीडिया पर बयान आ गया कि उन्होंने दौरा करके मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी और 2 करोड़ रूपए जारी करवा दिए।

अभी यह सिलसिला थमा नहीं है। लग रहा है कि अभी और कई कांग्रेसी नेताओं के भी इसी को लेकर बयान आने वाले हैं। हालांकि यह माना जा रहा है नगर निगम के अधिकारियों ने मंडी में हुए नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट जो प्रदेश सरकार को भेजी है उसका ही यह असर हुआ है। निगम ने शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य को भी बारीकी के साथ इस नुकसान की जानकारी दी, जिससे यह संभव हुआ है। कुछ भी हो, श्रेय कोई भी ले, प्रदेश सरकार ने मंडी के लिए 2 करोड़ जारी करके कम से कम राहत कार्यों में तेजी लाने की व्यवस्था कर दी जो एक अच्छी पहल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा