पांवटा साहिब में खाई में गिरी बाइक, युवक की चमत्कारिक रूप से बची जान
पांवटा साहिब में खाई में गिरी बाइक, युवक की चमत्कारिक रूप से बची जान


नाहन, 01 अगस्त (हि.स.)। पांवटा साहिब के पास पभार गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव निवासी युवक जोहर अपनी बाइक से फैक्ट्री की ओर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर मौजूद लोगों का दिल दहल गया, लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बताया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह इलाका पूरी तरह पहाड़ी और तंग रास्तों से घिरा हुआ है, जहां ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग जानलेवा साबित हो सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में सड़क किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर