हमीरपुर के संजय वात्स्यायन बने भारतीय नौसेना के उप प्रमुख
पद ग्रहण करने के बाद


हमीरपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के वीर भूमि हमीरपुर ने एक बार फिर देश की सेवा में अपने सपूत की शानदार उपलब्धि से गौरवान्वित किया है। जिला मुख्यालय के हीरानगर निवासी एडमिरल संजय वात्स्यायन को भारतीय नौसेना के वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (उप नौसेना प्रमुख) के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने 1 अगस्त को नौसेना के 47वें उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एडमिरल वात्स्यायन का नौसेना करियर 37 वर्षों का गौरवशाली इतिहास समेटे हुए है। उन्होंने 1 जनवरी 1988 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। इससे पहले वे डिप्टी चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशंस), पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के डिप्टी कमांडेंट और फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न फ्लीट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एडमिरल वात्स्यायन तोपखाना और मिसाइल प्रणालियों के माहिर हैं। उन्होंने आईएनएस विभूति, आईएनएस नाशक और आईएनएस कुठार जैसे युद्धपोतों की कमान संभाली है। इसके अलावा, वे स्वदेश निर्मित शिवालिक श्रेणी के गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्री के कमीशनिंग कमांडिंग ऑफिसर भी रहे हैं।

उनके पिता स्वर्गीय विंग कमांडर जगदीश वात्स्यायन भी भारतीय वायु सेना में उच्च पद पर रहे हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा