नौ घंटे बाद खुला मंडी -कुल्लू हाईवे, हजारों वाहन अटके रहे, खतरा बरकरार
नौ घंटे बाद खुला मंडी-कुल्लू मार्ग


मंडी, 01 अगस्त (हि.स.)। मंडी-कुल्लू के बीच राष्ट्रीय मार्ग लगातार जगह जगह भूसख्लन के कारण खतरनाक बना हुआ हैं। गुरूवार को यह मार्ग कैंची मोड़ के पास सड़क धंसने व बनाला में शनि मंदिर के पास पहाड़ी के दरक जाने व सड़क पर भारी मलबा आने से यह मार्ग रात को ही खुला था मगर शुक्रवार तड़के पंडोह बांध के पास भारी भूस्ख्लन के चलते फिर बंद हो गया। पंडोह बांध के पास उपर से आए मलबे ने जहां मंडी कुल्लू मार्ग को बाधित कर दिया वहीं वहां से होकर द्रंग क्षेत्र की बदार घाटी को जाने वाली सड़क भी बंद कर दी। बड़ी मात्रा में आए मलबे की चपेट में एक वाहन भी आ गया मगर गनीमत रही कि कोई जानहानि नहीं हुई।

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा भी मौका पर पहुंची तथा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस मार्ग पर तभी यात्रा करें जब ऐसा करना बहुत जरूरी हो। यात्रा करती बार पूरी सावधानी बरतें क्योंकि बारिश के चलते लगातार चट्टानें खिसक रही हैं व मलबा सड़क पर आ रही है। एनएचएआई व निर्माण कर रही कंपनी की मशीनरी मौके पर पहुंची तथा खतरनाक पहाड़ी के इस मलबे को साफी करने का काम शुरू किया। शाम को पांच बजे ही यह मार्ग खुल पाया तब तक हजारों वाहन दोनों ओर फंस चुके थे। पहले छोटे वाहन चालकों को कुल्लू के जरूरी जाने की स्थिति में वाया कटौला कमांद होकर जाने के लिए कहा गया था मगर दोपहर को यह मार्ग भी टिहरी के पास भारी भूसख्लन के चलते बंद हो गया।

अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पधर ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह मार्ग बंद हो गया है। मंडी से आगे चार मील, नौ मील, कैंची मोड़, दवाडा, झलोगी, शनि मंदिर, बनाला में कई जगह बेहद खतरनाक बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा