हिमाचल के चंबा जिला को चुना गया है एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट : केंद्रीय राज्य मंत्री
सांसद राजीव भारद्वाज।


धर्मशाला, 01 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय योजना एवं कार्यक्रम कार्यन्वन राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने बताया कि चम्बा जिला को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर चुना गया है। उन्होंने बताया कि देश के 26 राज्यों और एक केन्द्र शासित राज्य में कुल 112 जिलों को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर चुना गया है जिसमें से हिमाचल का एक जिला चम्बा भी शामिल किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के 3, अरूणाचल प्रदेश के 1, असम के 7, बिहार के 13, छत्तीसगढ़ के 10, गुजरात के 2, हरियाणा का 1, हिमाचल का 1, जम्मू कश्मीर के 2, झारखण्ड के 19, कर्नाटक के 2 , केरल का 1, मध्य प्रदेश के 8, महाराष्ट्र के 4, मणिपुर के 1, मेघालय के 1, मिजोरम के 1, नागालैंड के 1, ओड़िशा के 10, पंजाब के 2, राजस्थान के 5, सिक्किम का 1, तमिलनाडु के 2, तेलंगाना के 3, त्रिपुरा का 1, उतर प्रदेश के 7 और उत्तराखंड के 2 जिलों को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर चुना गया है।

उन्होंने बताया कि इन जिलों को स्वास्थ्य, पौषाहार, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, स्किल डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह विकसित जिलों के साथ खड़े हो सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया