राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को सौंपी 54वीं वार्षिक रिपोर्ट
लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष की राज्यपाल से भेंट


शिमला, 1 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को आयोग की वर्ष 2024-25 की 54वीं वार्षिक रिपोर्ट भेंट की। इस मौके पर आयोग के सदस्य कर्नल राजेश कुमार शर्मा और डॉ. अंजू शर्मा भी मौजूद रहे।

राज्यपाल ने आयोग के सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अवधि में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए की गई मेहनत पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आयोग की निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यप्रणाली के कारण युवाओं में भरोसा बढ़ा है, जो प्रदेश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।

आयोग के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि हाल के वर्षों में आयोग ने तकनीक को अपनाते हुए कई संस्थागत सुधार किए हैं, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता आई है। इन कदमों से आयोग पर जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट संविधान के मूल्यों को बनाए रखने और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में आयोग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा