हाई कोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार करने का दिया निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट


नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो कन्हैया लाल मर्डर पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर फिर से विचार करे। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला करे।

शुक्रवार काे सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि फिल्म में 6 कट लगाने को लेकर दिए पुराने आदेश को वो वापस लेगी और कानून के मुताबिक नया फैसला लेगी। केंद्र सरकार ने यह दलील उसकी ओर से गठित कमेटी के फैसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से की गई आपत्ति के मद्देनजर दी है। दरअसल, उच्च न्यायालय ने सवाल उठाया था कि सिनेमेटोग्राफिक एक्ट के तहत पुनर्विचार के अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए सरकार कैसे फिल्म में 6 कट लगाने (बदलाव करने का) आदेश पास कर सकती है।

सुनवाई के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर की ओर से न्यायालय को बताया गया कि वो 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला दे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी