वेतन और बहाली की मांग पर सीटू ने आयुर्वेदिक अस्पताल शिमला में किया जोरदार प्रदर्शन
सीटू का प्रदर्शन


शिमला, 01 अगस्त (हि.स.)। सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के हक में शुक्रवार को सीटू जिला कमेटी शिमला ने आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, जिला सचिव हिमी देवी समेत कई लोग शामिल हुए।

प्रदर्शन के बाद सीटू प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की और मजदूरों का बकाया वेतन तुरंत जारी करने तथा नौकरी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों को बहाल करने की मांग रखी। सीटू नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और मजदूर हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था सहित अन्य कामकाज ठप हो जाएंगे।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विजेंद्र मेहरा, बालक राम और विवेक कश्यप ने कहा कि मजदूरों पर बंधुआ मजदूरी थोपकर उनका शोषण किया जा रहा है। चार महीने से वेतन न मिलने से मजदूर और उनके परिवार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर पिछले आठ महीने से श्रम कार्यालय शिमला में मामला लंबित है, लेकिन श्रम अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय चुप बैठे हैं।

नेताओं ने बताया कि मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश, अर्जित छुट्टियां, मेडिकल अवकाश और राष्ट्रीय अवकाश भी नहीं मिल रहे हैं। वर्षों से काम कर रहे मजदूरों को आज तक पहचान पत्र और सैलरी स्लिप भी जारी नहीं की गई है, जबकि यह कानूनी रूप से अनिवार्य है। मजदूरों से अतिरिक्त काम लिया जाता है, पर उसका कोई भुगतान नहीं होता।

उन्होंने कहा कि मजदूरों को साल में मिलने वाली दो वर्दियां भी नहीं दी जा रहीं, ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा भी नहीं मिल रही है। यह सब प्रदेश सरकार और श्रमायुक्त कार्यालय की नाक के नीचे हो रहा है। सीटू नेताओं ने साफ कहा कि अगर जल्द ही श्रम कानून लागू न हुए और मजदूरों की मांगें पूरी न की गईं, तो मजबूरन मजदूर हड़ताल पर जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा