Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 01 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर सायं अपने सरकारी आवास ओक ओवर, शिमला में लघु फिल्म ‘द लास्ट ड्रॉप’ की विशेष स्क्रीनिंग देखी। इस फिल्म में कौन बनेगा करोड़पति फेम अरुणोदय शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन डॉ. पारस प्रकाश ने किया है और यह ग्लेशियरों के पिघलने तथा जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित है। 25 मिनट अवधि की यह फिल्म 1 अगस्त को शिमला में आयोजित दि ग्रेट हिमालयन वॉटर फेस्टिवल के दौरान औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग वर्तमान समय की सबसे गंभीर चुनौतियों में एक है और इसके दुष्परिणामों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच जलवायु संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की।
सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले ही ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों को झेल रहा है। जन और धन की हानि को कम करने के लिए राज्य सरकार अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लागू कर रही है, जिससे वास्तविक समय में निगरानी, पूर्वानुमान और समय रहते चेतावनी जारी कर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी तथा आपदा जनित क्षति को कम किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला