दिल्ली के सभी जिलों के 55 स्थानों पर ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ का आयोजन
दिल्ली के सभी जिलों के 55 स्थानों पर ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ का आयोजन


नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से शुक्रवार को दिल्ली में भूकंप और रासायनिक खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ आयोजित किया गया। यह ‘अभ्यास सुरक्षा च्रक’ दिल्ली के सभी 11 जिलों के 55 स्थानों पर किया गया।

दिल्ली में ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ शुक्रवार सुबह 9:03 बजे एक कृत्रिम भूकंप के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद स्कूलों, अस्पतालों, औद्योगिक क्षेत्रों, बाजारों, सरकारी कार्यालयों, मेट्रो बुनियादी ढांचे और संवेदनशील शहरी बस्तियों सहित 55 चिन्हित स्थानों पर प्रतिक्रिया कार्रवाई शुरू हुई। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य जटिल, बहु-खतरनाक परिदृश्यों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर जैसे शहरी समूहों की तैयारियों का मूल्यांकन करना रहा।

इस ‘अभ्यास सुरक्षा च्रक’ का उद्देश्य उच्च तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद रासायनिक आपदा की स्थिति में प्रतिक्रिया तंत्र, संचार प्रणालियों और विभिन्न स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के बीच समन्वय की तैयारी का परीक्षण और सुधार करना था। इस मॉक अभ्यास में दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व, शिक्षा, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, निजी अस्पताल, आवासीय कल्याण संघ, स्कूल प्राधिकरण, मेट्रो कर्मचारी और बाजार संघों सहित 20 से अधिक विभागों ने भाग लिया।

पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में चयनित स्थानों पर औद्योगिक समूहों और गोदामों में रासायनिक आपदा प्रतिक्रिया का अनुकरण किया गया। पांच शामनाथ मार्ग स्थित राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पूरे दिन कार्यरत रहा और लाइव अपडेट, मीडिया रिपोर्ट प्राप्त करता रहा और सभी 11 जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के साथ समन्वय किया। वेबकास्टिंग, मोबाइल टीमों और नियंत्रण कक्ष समन्वय के माध्यम से वास्तविक समय में फील्ड रिपोर्ट और स्थिति का आकलन प्राप्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव