कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत, एक घायल
कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत, एक घायल


नई दिल्ली, 3 अगस्त (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले नरेला के ऊटर रिंग रोड-II (यूईआर-II), झांडा चौक के पास रविवार तड़के भीषण हादसा हो गया। पुलिस को रात करीब दो बजे एक कार में दुर्घटना व आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक एर्टिगा टैक्सी जल रही थी। जिसके ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति जली हुई हालत में मृत मिला। जबकि बगल की सीट पर बैठा दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया। पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस

के अलावा क्राइम टीम को बुलाकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कराया गया। फोटोग्राफी व साक्ष्य एकत्रित किए गए।

जांच के दौरान मृतक की पहचान पानीपत निवासी विपेंदर (40) के रूप में हुई। जबकि घायल की जगबीर (40) का इलाज चल रहा है । पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी