Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी जिले की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (एनएफसी) थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन की खरीद-फरोख्त करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के पास से 34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट पैड बरामद किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि महिला लंबे समय से चोरी के उपकरणों की खरीद-बिक्री में लिप्त थी।
दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार एक अगस्त को स्ट्रीट क्राइम (सड़क पर होने वाले अपराध) पर नकेल कसने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार जैन की देखरेख में पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को रोका, जिसके पास बड़ा बैग था। तलाशी लेने पर बैग से 34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट पैड बरामद हुआ।
जांच में आरोपित की पहचान जैस्मिन (32) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले चोरी और चोरी की संपत्ति की खरीद-बिक्री के चार मामलों में शामिल रह चुकी है। जांच में के दौरान आरोपित जैस्मिन ने बताया कि वह दो व्यक्तियों से सस्ते दामों पर चोरी के मोबाइल खरीदती थी और फिर अधिक कीमत में अज्ञात व्यक्तियों को बेचती थी। गिरफ्तारी के वक्त भी वह मोबाइल बेचने ही जा रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी