पति की हत्या कर नाले में फेंका शव, एक साल बाद राज से उठा पर्दा, दो गिरफ्तार
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।आरोपित महिला ने ही अपने प्रेमी और रिश्तेदार की मदद से अपने पति की हत्या करवाई थी और फिर गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार मामला 2024 के जुलाई महीने का है, जब मृतक प्रीतम प्रकाश का शव हरियाणा के गन्नौर के अगवानपुर गांव के पास नाले में बरामद हुआ था।

मृतक प्रीतम अलिपुर थाने का घोषित अपराधी था। वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था और घोषित भगोड़ा भी था।

उसकी पत्नी सोनिया (34), जो तीन बच्चों की मां है। पति की आपराधिक और नशे की लत से परेशान थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती हरियाणा के सोनीपत निवासी रोहित से हो गई, जो पहले से चार संगीन मामलों में आरोपित रह चुका है। दोनों के बीच अवैध संबंध थे और शादी की योजना भी बना रहे थे।

डीसीपी के अनुसार पति को रास्ते से हटाने के लिए सोनिया ने पहले रोहित को सुपारी दी। लेकिन पैसों की कमी के कारण वह योजना सफल नहीं हो सकी। बाद में उसने अपनी बहन के देवर विजय को हत्या के लिए राज़ी कर लिया।

डीसीपी के अनुसार पांच जुलाई 2024 की रात गन्नौर (सोनीपत) में सोनिया के मायके में उसके कहने पर विजय ने प्रीतम की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को अगवानपुर गांव के पास नाले में फेंक दिया गया। हत्या के कुछ दिनों बाद सोनिया ने 20 जुलाई को अलीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

हरियाणा पुलिस को कुछ दिन बाद एक अनजान शव नाले में मिला। लेकिन पहचान न होने के कारण केस सुलझ नहीं सका। इस बीच सोनिया ने मृतक के मोबाइल फोन को अपने प्रेमी रोहित को दे दिया। जिसे बाद में वह इस्तेमाल करने लगा।

मोबाइल फोन बना सबूत, क्राइम ब्रांच का खुलासा

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की एनआर टीम ओ इंस्पेक्टर संदीप की देख-रेख में मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि मृतक का मोबाइल फोन अभी भी सोनीपत के जाजी गांव में सक्रिय है। टीम ने फोन इस्तेमाल करने वाले रोहित को ट्रैक किया और पूछताछ में उसने सारा राज़ खोल दिया।

बाद में सोनिया को भी गिरफ्तार किया गया। उसने भी हत्या की साजिश और शव को छिपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि हत्या की जानकारी सोनिया को विजय ने वीडियो और फोटो के माध्यम से दी थी, जो बाद में उसने डिलीट कर दिए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी