सीवर में गिरा बच्चा खुद निकला बाहर
सीवर में गिरा बच्चा खुद निकला बाहर


नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के रजोकरी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लड़कों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बच्चा सीवर में गिर गया है। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में सीवर के अंदर बच्चे की तलाश की गई, लेकिन बच्चा नहीं मिला।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल और नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। एक फुटेज में दो बच्चे सीवर के किनारे दौड़ते नजर आए। जिसमें से एक बच्चा अचानक नाले में गिरता दिखाई दिया। कुछ दूरी पर दोनों बच्चों को फिर से दौड़ते और वापस जाते हुए देखा गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि गिरा बच्चा सीवर से कैसे बाहर निकला।

आगे जांच में पता चला कुछ दूरी पर सीवर का एक हिस्सा खुला है। जिससे यह संभावना बनी कि बच्चा वहीं से बाहर निकल गया होगा। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी उस बच्चे को पहचान नहीं पाई।

डीसीपी के अनुसार शुक्रवार सुबह बच्चे की पहचान के लिए सीसीटीवी वीडियो को रजोकरी के निवासियों, पास के स्कूलों और आस-पास के थानों को भेजा गया। इसका सकारात्मक असर देखने को मिला। सुबह रजोकरी स्थित एमसीडी के स्कूल की एक शिक्षिका ने फुटेज में दिख रहे बच्चे को पहचाना। शिक्षिका ने बताया कि बच्चा शेरा कॉलोनी, रजोकरी गांव का निवासी है और इसी स्कूल की तीसरी कक्षा का छात्र है।

शिक्षिका से पूछताछ के बाद बीट स्टाफ द्वारा जब बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बारिश में नहाने अपने दोस्त के साथ गया था। बारिश का पानी भर जाने के कारण नाले का खुला हिस्सा नजर नहीं आया और वह गलती से उसमें गिर गया। हालांकि कुछ ही दूरी पर उसे रास्ता मिल गया और वह सुरक्षित बाहर निकल आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी