Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। सुप्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी की विशाल पदयात्रा के दौरान परकोटे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हेरिटेज निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट, बापू बाजार इलाके में स्वास्थ्य शाखा ने विशेष सफाई प्रबंध किया।
हेरिटेज निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम के स्वच्छता प्रहरियों ने सड़क पर हाथोंहाथ झाड़ू लगाई और कचरे को हूपर में डाला। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर में लगातार बारिश भी हो रही थी, लेकिन निगम के स्वच्छता योद्धाओं ने बखूबी अपना फर्ज निभाया।
वहीं चौड़ा रास्ता में एक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर गंदगी और कचरा मिलने पर उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने लताड़ लगाई और जुर्माना किया। इस संचालक से सड़क की सफाई भी कराई और और कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त स्वास्थ्य ने बताया कि निगम क्षेत्र में हूपर लगातार चलाए जा रहे है। दुकानों के बाहर दो डस्टबिन रखने का नियम है। फिर भी सड़क पर कचरा डालने वालों के खिलाफ निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके लिए कैमरे की मदद से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश