पुष्कर तीर्थ सरोवर में ब्राह्मणों द्वारा होगा श्रावणी महास्नान 9 अगस्त को
पुष्कर तीर्थ सरोवर में ब्राह्मणों द्वारा होगा श्रावणी महास्नान 9 अगस्त को


पुष्कर, 01 अगस्त (हि.स.)।

धार्मिक नगरी तीर्थराज पुष्कर में आगामी 9 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पुष्कर सरोवर के विभिन्न घाटों पर वैदिक परंपरा के अनुसार श्रावणी महास्नान एवं उपकर्म का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हजारों तीर्थ पुरोहित और वेदपाठी ब्राह्मण, श्री ब्रह्मा-सावित्री वेद विद्यापीठ के छात्रों के साथ, वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ स्नान करेंगे।

इस विशेष स्नान में हल्दी, चंदन, गोबर, गौमूत्र, केला, दूर्वा, मिट्टी आदि का उपयोग वैदिक विधि से किया जाएगा। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाशनाथ दाधीच के अनुसार इस विशेष कर्मकांड का आयोजन वर्ष में केवल एक बार ही होता है, और यह ब्राह्मण समाज के धर्म, संस्कार और वेद परंपरा का प्रतिनिधित्व करता है।

पंडित दाधीच के अनुसार, इस वर्ष पूर्णिमा तिथि का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:25 बजे तक ही रहेगा, अतः रक्षाबंधन का त्योहार दोपहर डेढ़ बजे तक ही मनाना शुभ रहेगा। सावन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2:13 बजे प्रारंभ होगी और 9 अगस्त को दोपहर 1:25 बजे तक रहेगी। इस अवधि में बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधेंगी और मीठे-नमकीन पकवान खिलाकर दीर्घायु और समृद्धि की कामना करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष