सीआईएससीई क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन
तैराकी प्रतियोगिता


पूर्वी सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)। मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सीआईएससीई क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन गुरुवार को किया गया।

इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली युवा तैराकों ने अपने प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिली सिन्हा रहीं, जो जुस्को स्कूल, साउथ पार्क की प्रधानाचार्या हैं। उनके नेतृत्व में उनके विद्यालय ने नेशनल ग्रीन स्कूल अवार्ड और ब्रिटिश काउंसिल आईएसए अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित किए हैं।

विशेष अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वरिष्ठ खेल प्रशासक फिरोज़ खान उपस्थित रहे, जो भारतीय हैंडबॉल टीम के एक प्रसिद्ध कोच हैं और जिन्होंने देश में खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम की शुरुआत मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता सिंह के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि को भी विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे, संयुक्त सचिव डॉ डीपी शुक्ला, प्रधानाचार्या संगीता सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक और अन्य अतिथि उपस्थित रहेे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक