राजकीय पोलिटेकनिक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर विशेष सत्र का आयोजन
क्रेडिट कार्ड योजना


सहरसा, 1 अगस्त (हि.स.)। राजकीय पोलिटेकनिक में शुक्रवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित एक विशेष सत्र का आयोजन इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान किया गया। इस सत्र का उद्येश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में वित्तीय सहायता की जानकारी देना तथा योजना की प्रक्रिया को विस्तार से समझाना था।

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र डीआरसीसी की टीम से डॉ राजीव रंजन, प्रबंधक, डीआरसीसी एवं उनके सहयोगी ने विशेष रूप से भाग लिया और छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सभी पहलुओं जैसे- पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, लोन राशि, चुकाने की अवधि आदि की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्येश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र आर्थिक कठिनाई के कारण अपनी पढ़ाई न छोड़े। इस योजना के तहत 4 लाख तक का ऋण आसान प्रक्रिया से उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी अदायगी पढ़ाई पूरी होने और नौकरी लगने के बाद शुरू होती है।

संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा कि यह योजना छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। संस्थान प्रशासन प्रयास करेगा कि अधिक से अधिक छात्र इस योजना का लाभ उठा सकें।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नोडल अधिकारी प्रो श्वेता शरण भारतीय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है बल्कि छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य तक पहुँचने का आत्मविश्वास भी देती है।इ

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार