Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 1 अगस्त(हि.स.)। अररिया जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद निर्वाचक सूची प्रारूप प्रकाशन में जिले में 1,58,077 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।निर्वाचक सूची प्रारूप प्रकाशन में हटाए गए मतदाताओं में 71 हजार 728 मतदाताओं की मौत बताया गया है।जबकि 67793 मतदाता को शिफ्ट और 18 हजार 566 मतदाताओं का पहले से मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी दी गई है।
विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची प्रारूप प्रकाशन एवं निर्वाचकों का विवरण,दावा आपत्ति की अवधि सहित इससे जुड़े मामलों को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ परमान सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बैठक कर जानकारी दी।मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 24 हजार 414 मतदाता हैं।जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 6 हजार 48 और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 18 हजार 278 और अन्य 88 हैं।नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 328139,पुरुष मतदाता 173304,महिला मतदाता 154821 और अन्य 14,रानीगंज(सु.) विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 334338 जिसमें पुरुष मतदाता 172910,महिला मतदाता 161405 और अन्य 23 हैं।वहीं फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 347352 और इसमें पुरुष मतदाता 180899 ,महिला मतदाता 166445 और अन्य 8,अररिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 325209,जिसमें पुरुष मतदाता 169575,महिला मतदाता 155620 और अन्य 14 हैं।जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 295185 जिसमें पुरुष मतदाता 155203,महिला मतदाता 139966 और अन्य 16 तथा सिकटी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 264191 जिसमें पुरुष मतदाता 154157,महिला मतदाता 140021 और अन्य मतदाताओं की संख्या 13 है।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने बताया कि निर्वाचक सूची के प्ररूप प्रकाशन के बाद दावों और आपत्तियों का निबटारा 1 सितम्बर तक विशेष कैंप लगाकर किया जाएगा।विशेष कैंप में मिले दावे और आपत्ति का निष्पादन 25 सितंबर और गहन विशेष पुनरीक्षण को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
बैठक में निर्वाचन वरीय प्रभारी अजय कुमार ठाकुर,डीडीसी रोजी कुमारी,एडीएम अनिल कुमार झा,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी सहित अन्य अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पार्टीनीडीआउजुड रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर