अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राजस्थान का 13 वां राज्य सम्मेलन एक अगस्त से
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राजस्थान का 13 वां राज्य सम्मेलन एक अगस्त से


बीकानेर, 31 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राजस्थान का 13 वां राज्य सम्मेलनएक से तीन अगस्त को बीकानेर में होगा। सम्मेलन में महिला सवालों पर चर्चा की जाएगी।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजक डॉ सीमा जैन ने बताया कि सम्मेलन में माइक्रो फाइनेंस के कर्ज में दबी महिलाओं की कर्ज माफी, मनरेगा के ठीक कार्यान्वयन,नागरिक सुविधाओं, स्मार्ट मीटर के खिलाफ, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, कामकाजी महिलाओं बारे प्रस्ताव रखे जाएंगे। वहीं एकल महिलाओं की समस्याओं, महिला हिंसा, नशे के खिलाफ महिलाओं की भूमिका पर चार कमीशन पेपर रखे जाएंगे। इसके अलावा सम्मेलन में अगले तीन वर्षों की आंदोलन की योजना बनाने के साथ साथ नई कार्यकारिणी भी चुनी जाएगी। जैन ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व सुबह एक जन चेतना रैली स्टेशन रोड से जिला कलक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। इस सम्मेलन में सभी जिलों के प्रतिनिधि हिस्सेदारी निभाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव