Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 31 जुलाई (हि.स.) । शहर के शूटिंग प्रेमियों और निशानेबाज खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वर्षों से बंद पड़ा राइफल क्लब अब फिर से शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें क्लब के संचालन को लेकर सर्वसम्मति से फैसले लिए गए।
बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्लब की बिल्डिंग और शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के चलते इसका संचालन शुरू नहीं हो सका था। अब कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया है कि क्लब का संचालन समिति खुद करेगी और इसे जल्द जनता के लिए खोला जाएगा।
खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम शुल्क, जल्द मिलेंगी और सुविधाएं
महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि राइफल क्लब को खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम शुल्क पर खोला जाएगा, ताकि हर वर्ग के युवा इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्लब में पहले से प्रस्तावित निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। अब जो कमियां शेष रह गई हैं, उन्हें स्मार्ट सिटी फंड या क्लब की निधि से जल्द दूर किया जाएगा।
नहीं सौंपी जाएगी संचालन की जिम्मेदारी किसी बाहरी संस्था को
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों और अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्लब की जमीन और हथियार राइफल क्लब की ही संपत्ति हैं, इसलिए संचालन की जिम्मेदारी किसी भी बाहरी एजेंसी को नहीं दी जाएगी। भविष्य में नगर निगम के सहयोग से क्लब में और सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।
जल्द होगा निरीक्षण, तेज़ होंगे संचालन के प्रयास
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी समिति के साथ क्लब का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संचालन शुरू करने के लिए अब तेजी से काम किया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर, कार्यालय सचिव केपी त्रिपाठी, भवन सचिव धीरज सिंह, कोच आदेश कुमार दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य जगजीत सिंह जुनेजा और दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार