Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने वर्ष 2023 की पीजीडीवाईटी एवं पीजीडीसीए परीक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित सीटों से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठाकर गंभीर अनियमितता करने वाले 19 निजी महाविद्यालयों पर जुर्माना लगाया है। 34 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना विश्वविद्यालय के निर्धारित मानदंडों और परीक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है। इन महाविद्यालयों द्वारा अनुमोदित संख्या से अधिक छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित कराकर परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को क्षति पहुंचाई गई, जिससे विश्वविद्यालय की साख पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में जुर्माना राशि जमा करें। अन्यथा विश्वविद्यालय उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगा। इसमें महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने सहित अन्य विधिक कदम भी शामिल हो सकते हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी परीक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समस्त शैक्षणिक व परीक्षा प्रक्रियाएं पारदर्शी, निष्पक्ष और अनुशासित ढंग से संचालित हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप