अजमेर मंडल में 1 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
स्वतंत्रता दिवस:अजमेर मंडल में 1 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा


अजमेर, 31 जुलाई (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 को और अधिक सार्थक एवं जागरूकता पूर्ण बनाने के उद्देश्य से अजमेर मंडल में 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मंडल के रेलवे स्टेशनों, डिपो, कॉलोनियों, कार्यालयों और ट्रेनों में विविध स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी.सी.एस. चौधरी ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशन परिसरों के भीतर और बाहर, रेलवे पटरियों के आस-पास तथा नगरपालिका क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए घोषणा प्रणाली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए जाएंगे।

स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे कॉलोनियों, विश्राम गृहों, अस्पतालों और कार्यालय परिसरों की गहन सफाई की जाएगी। स्टेशनों, बेस किचन, फूड प्लाजा, कैंटीन और पैंट्री कारों में स्वच्छता की विशेष जांच होगी सफाई कार्य में स्थायी सुधार के लिए कचरा प्रबंधन और बर्तनों की स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जल स्रोतों और जल उपचार संयंत्रों की सफाई एवं जल गुणवत्ता परीक्षण भी किया जाएगा। जैव-शौचालयों के उचित उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। रेलवे भूमि एवं कॉलोनियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सफाई कर्मचारियों, खाद्य विक्रेताओं और पैंट्री स्टाफ को स्वच्छता के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष