Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर सहित कई शहरों में बाढ़ से हालात
जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में लगातार तेज बारिश का दौर बना हुआ है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब 20 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश चूरू के तारानगर में 151 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर में 4 से 5 इंच बरसात दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते धौलपुर, अलवर सहित कुछ अन्य शहरों में बाढ़ से हालात बने हुए है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर और प्रतापगढ़ सहित अन्य जगहों पर बरसात हुई।
प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है। कई इलाके डूब गए हैं। रेस्क्यू के लिए आर्मी को बुलाया गया है। अलवर में मूसलाधार बरसात के कारण सरकारी हॉस्पिटल में पानी भर गया। भरतपुर शहर में भी जगह-जगह जलजमाव हो गया है। नगर निगम कमिश्नर घर में भी पानी घुस गया। कोटा में चंबल का जल स्तर बढऩे पर कोटा बैराज के गेट खोले गए। ु कल से प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज बारिश से मिलेगी राहत, पूर्वी में रहेगा जारी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी यूपी व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। अगस्त माह में दक्षिणी व दक्षिण पश्चिमी भागों में सामान्य से कम बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में सामान्य बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में दिनभर लगी रही सावन सी झंडी, करंट से ऊंट की मौत
जयपुर में दिनभर सावन सी झडी लगी रही। जयपुर में सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुक कर चलता रहा। जयपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते दिनभर विभिन्न मार्गो पर जाम के हालात बने रहे। गांधी पथ, वैशाली नगर में डील सेल डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार दोपहर ढाई बजे करंट आने से ऊंट की मौत हो गई। वहीं, ऊंट मालिक मोहनलाल कुमावत करंट के झटके से दूसरी तरफ जाकर गिरा, जिससे वह बच गया। दिनभर बारिश का दौर चलने से पारे में गिरावट दर्ज की गई। इससे जयपुर के दिन और रात के तापमान में केवल दो डिग्री का ही अंतर रह गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.2 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। गुरुवार को बीसलपुर बांध के गेट नम्बर 9 और 11 को एक मीटर तथा 10 को दो मीटर खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश