Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 31 जुलाई (हि.स.) । पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में गरिमामयी समारोह के बीच विदाई दी गई। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी रिटायर हो रहे कर्मियों को फूलमालाएं पहनाकर, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सीओ ट्रैफिक नरेश सिंह समेत 14 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ हुई। एसएसपी ने कहा कि इन कर्मियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से विभाग की सेवा की है। ऐसे अधिकारी और कर्मचारी पूरे बल के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं।
सेवानिवृत्त होने वालों में सीओ ट्रैफिक नरेश सिंह, एसएसआई गिरीश प्रसाद, महिला सिपाही माया वर्मा, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र स्वरूप, गंगा शरण शर्मा, राजेश कुमार, संग्राम यादव, राम निवास शर्मा, देवेंद्र पाल, कैलाश सिंह, महावीर सिंह, सुनपाल सिंह, विश्वनाथ और सिपाही विजयपाल सिंह शामिल रहे।
इसके बाद आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों के लिए सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान महिला आरक्षियों ने ट्रेनिंग के दौरान आने वाली समस्याओं और सुविधाओं की कमी को लेकर एसएसपी से संवाद किया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षियों को आत्मविश्वासी, अनुशासित और जिम्मेदार पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ सिटी आशुतोष शिवम, सीओ द्वितीय अजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार