एकल ग्रामोथान फाउंडेशन के केंद्र सोहल द्वारा गरीब किसानों को निःशुल्क पौधों का वितरण
किसानाें में पाैधे वितरित करते संसथा के सदसय्


अखनूर, 1 अगस्त (हि.स.)। एकल ग्रामोथान संस्था द्वारा ग्राम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और किसानों की आजीविका सशक्त करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों गरीब किसानों को निःशुल्क पौधे वितरित किए गए।

इसमें स्थानीय किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि वितरित किए गए पौधों में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों की प्रजातियाँ शामिल हैं जो किसानों को आने वाले वर्षों में आर्थिक और पारिस्थितिक लाभ प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच रोशन शर्मा, पूर्व सरपंच गुढ़ा जागीर वरिंदर कुमार, समाजसेवी विनय शर्मा, ईजीएफ स्टेट कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा, नेहा कुमारी उपस्थित रहे। वहीं समाज सेवी विनय शर्मा ने कहा कि एकल ग्रामोथान केंद्र सोहल की इस पहल से न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली बढ़ेगी बल्कि किसानों की आय में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह