Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 1 अगस्त (हि.स.)। सुबे में कुत्ता, ट्रैक्टर, कार का प्रमाण पत्र बनाने का जो ट्रेंड चल रहा है अब धीरे धीरे अन्य स्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय ने डॉग बाबू का आवासीय प्रमाणपत्र पर बनाने के लिए किए गए एक आवेदन को पकड़ लिया है। प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिए गए आवेदन पकड़ में आ जानें के बाद अंचल कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर पर हड़कंप मच गया है।
अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने एक लिखित आवेदन बख्तियारपुर थाना पुलिस को देते हुए अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए जो आवेदन किया गया है उसका आवेदन संख्या बीआरसीसीओ/2025/17805612 है, जिसमें आवेदके का नाम डॉग बाबू, लिंग-पुरूष, पिता का नाम - कुत्ता बाबू, माता का नाम कुटिया देवी है। वही मोबाइल नंबर 8877106479, साकिन-ढाव, नगर परिषद वार्ड नंबर 112, थाना+अंचल-सिमरी बख्तियारपुर अंकित किया गया है।
सीओ शुभम वर्मा ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद सीओ ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई। जिसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है।आवेदन 28 जुलाई को जमा किया गया था। 1 अगस्त को आवेदन की जांच में इसका खुलासा हुआ। कार्यपालक सहायक संजीत कुमार ने बताया कि आज कार्यालय खुलने के बाद आवेदन की जांच कर रहे थे तो उपरोक्त मामला सामने आने पर इस बात की जानकारी सीओ साहब को दिए। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि सीओ द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार