Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 1 अगस्त (हि.स.)। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने जिला पुलिस मुख्यालय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत से मुलाकात कर पूर्णिया शहर एवं ईस्ट ब्लॉक की विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की। विधायक ने ग्रामीण शहरी इलाकों में पुलिस गश्ती (पेट्रोलिंग) को और प्रभावी बनाने तथा थाना एवं टीओपी की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने को कहा।
विधायक ने हाल ही में रेणु उद्यान टीओपी के हाट क्षेत्र के अंतर्गत घटित एक संवेदनशील मामले का जिक्र किया, जिसमें धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता का कॉपीराइट कराकर अवैध तरीके से बेचे जाने की सूचना देने वाले एक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के खिलाफ एकतरफा करवाई कर थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात सामने आई। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच अपनी निगरानी में निष्पक्ष रूप से कराने को कहा।
विधायक विजय खेमका ने शहर के डीएभी चौक, मधुबनी कॉलोनी तथा रामबाग क्षेत्र में पुलिस टीओपी स्थापित करने की आवश्यकता बताया।मीडिया से मुखतिब होने पर विधायक ने कहा एनडीए की सरकार विकास और सुशासन की सरकार है।इस सरकार में अपराधी कहीं भी हो उसकी जगह काल कोठरी में है।
पूर्णिया जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के कारण जिले में विकास की गति काफी तेज हुई है। उन्होंने कहा पूर्णिया में चारों ओर शांति और सुरक्षा का माहौल है।भयमुक्त वातावरण में व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार, कामगार खुश है और महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह