गाजियाबाद : झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, नगर निगम मुख्यालय में उतरा करंट
करंट उतरने से निगम कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल


सड़क धंसने के बाद गाड़ियां निकलवाते लोग


क्रासिंग रिपब्लिक में सड़क धंसी, कई वाहन क्षतिग्रस्त

गाजियाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार की रात से जारी बारिश गुरुवार भी जारी रही। जिले में कई घंटे तक हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर निगम के नवयुग मार्केट स्थित मुख्यालय में बिजली का करंट उतर आया। जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इतना ही नहीं स्टाफ भी निगम कार्यालय के बाहर आ गए। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में लगे हैं।

बारिश के कारण जिले की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं और इससे लाेगाें के जनजीवन पर असर पड़ा है। रात से हाे रही बारिश के चलते क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के सुशांत एक्वापोलिस, अंसल टाउनशिप, क्रासिंग रिपब्लिक के पास अंसल प्लाजा सोसाइटी में नाले के पानी से सड़क धंस गई हैं। सड़क धंसने से 8 से 10 गाड़ियां जमीन के अंदर धंस गई हैं। रात्रि में करीब तीन बजे हुए इस हादसे के बाद सुशांत लोक अपार्टमेंट के लोगाें ने क्रेन बुलाकर खुद ही गाड़ियों को निकलवा। लाेगाें का कहना है कि संबंधित विभागों को कई बार संपर्क किया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड में भी पानी भर गया है। इसके अलावा बारिश के कारण निचले इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी भरने से

लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण कुछ स्थान पर जल भराव हो गया था। नगर निगम के कर्मचारी व्यवस्था को ठीक करने में लगे हुए हैं। वह खुद भी बारिश के बाद इलाकाें में जलभराव का निरीक्षण करते हुए राहत कार्य करा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली