देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया नसीराबाद बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का निरीक्षण
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया नसीराबाद बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का निरीक्षण


अजमेर, 31 जुलाई (हि.स.)। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने गुरुवार को नसीराबाद स्थित निर्माणाधीन राजकीय देवनारायण बालिका छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने तथा निर्धारित समय-सीमा में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

भड़ाना ने कहा कि यह छात्रावास क्षेत्र की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की चरणबद्ध प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए और निर्माण स्थल पर निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य निर्धारित मानकों और तकनीकी दिशानिर्देशों के अनुरूप हों।

भड़ाना ने बताया कि देवनारायण बोर्ड राज्यभर में बालिकाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण कर रहा है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों की बेटियों को बेहतर शिक्षा एवं सशक्त भविष्य की दिशा में सहायता मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष